एमएमसीएच में गुड़गांव (Gurgaon) की ग्रेस ग्रीन इंफ्रा (Grace Green Infa) कंपनी लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट

गुड़गांव की ग्रेस ग्रीन इंफ्रा कंपनी मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गठित टेंडर समिति ने शनिवार को इस पर मुहर लगा दी। कंपनी को 15 दिनों के अंदर जीएनएम कॉलेज में 100 बेड पर पाइपलाइन का कार्य पूरा कर देना है। उसके बाद कंपनी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। जो प्रेशर स्विंग एब्जार्शन प्लांट होगा। इसकी क्षमता 30 नार्मल मीटर क्यू प्रति घंटा होगी। अगले सप्ताह से कंपनी के द्वारा कार्य शुरू कर दिए जाने की संभावना है।

इसके पहले टेंडर समिति के समक्ष समाहरणालय के ए ब्लॉक में डीएमएफटी फंड से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए मिले निविदा को खोला गया। इसमें तीन कंपनियों का निविदा पाया गया। इसमें ग्रेस ग्रीन इंफ्रा-गुडगांव, केमफ्लू वाटर ट्रीटमेंट प्राइवेट लि. नई दिल्ली व एक अन्य कंपनी शामिल है। इसमें सभी टर्म व कंडीशन पूरा करने वाली ग्रेस ग्रीन इंफ्रा-गुडगांव को टेंडर अलॉट किया गया। मौके पर टेंडर समिति के सदस्य उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, राज्यकर उपायुक्त सुशील खुशार, अस्पताल अधीक्षक डॉ धमेंद्र कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला लेखा पदाधिकारी सुबोध कुमार आदि थे।

Read News: Dainik Bhaskar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top