
पलामू उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर लेस्लीगंज के राजहरा गांव एवं राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगाया गया है। राजहरा गांव में प्लांट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया आशा देवी ने किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि जिला प्रशासन फ्लोराइड प्रभावित गांवों में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का जो प्रयास कर रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल जिले केेे 6 गांव में जहां फ्लोराइड का मात्रा अधिक है, वहां लगाया जा रहा है। जो काफी सराहनीय पहल है। पहले फ्लोराइड युक्त पानी पीने से ग्रामीण कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे थे।
लेकिन अब इसे लगने से राजहरा आदिवासी टोला के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। प्लांट इंस्टॉलेशन का काम कर रही ग्रेस ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अंकित ठाकुर नेे बताया की इस प्लांट से फ्लोराइड आयरन एवं असैनिक की अधिक मात्रा को पानी सेे हटा दिया जाता है। एक घंटे में यह 500 लीटर पानी को फिल्टर करता है और पानी की बर्बादी भी नहीं होती है। इस अवसर पर पंचायत सचिव नंददेव उरांव, उप मुखिया मनोज सिंह, अनिल पासवान, देवन राम समेत कई लोग मौजूद थे।
Read News: Dainik Bhaskar